खूबसूरती को दें आसान और असरदार देखभाल...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2014
खूबसूरत कौन नहीं नजर आना चाहता और अच्छी बात ये है कि आजकल सभी अपनी सुंदरता को लेकर सजग रहते हैं। अत: विशेषज्ञों बात करके हमने आपकी सुंदरता को और निखारने के लिए कई बातों के आसान से मंत्र दिये हैं। जिससे आप अपनी उम्र बढने के साथ ही चेहरे पर फाइन लाइन्स लकीरें उभरने लगती हैं। आंखों के नीचे की त्वचा पतली हो जाती हे। यानी त्वचा में पहले की तरह कसाव नहीं रहता। उम्र की लकीरों के साथ ही चेहरे पर सन स्पॉट्स भी पहले की तुलना में ज्यादा नजर आने लगते हैं। यदि अब भी अप पर्याप्त नींद नहीं लेती हैं तो इसका असर चेहरे पर साफ दिखेगा। इस उम्र तक आते आते एक और समस्या शुरू हो जाती है आई पफीनेस यानी आंखों के नीचे सूजन की। अत: खूबसूरती बरकरार रखने के लिए त्वचा की ज्यादा देखभाल जरूरी है।