खूबसूरती को दें आसान और असरदार देखभाल...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2014
हलके हाथ से
स्क्रब स्किन को स्मूद बनाता है। लेकिन सच यह भी है कि अगर इसे ज्यादा किया जाए। तो स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए रोजाना स्क्रब ना करें। सप्ताह में 2 बार स्क्रब किया जा सकता है। ज्यादा स्क्रब करनेसे स्किन ड्राई दिख सकती है और इसकी चमक भी फीकी पड सकती है। इसलिए जब भी स्क्रब करें, हलके हाथों से करें।