1 of 1 parts

केसर पिस्ता आइस्क्रीम का लीजिए लुफ्त- Pista Kesar Ice Cream

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 July, 2014

केसर पिस्ता आइस्क्रीम का लीजिए लुफ्त- Pista Kesar Ice Cream
मीठा खाने का मन हो तो लजीज तो केसर पिस्ता आइस्क्रीम का मजा लें।
सामग्री-

1 बेसिक आइस्क्रीम उपरोक्त मात्रा में,
1 टीस्पून केसर और 2 टेबलस्पून दूध दूध में केसर को भिगोकर 1 घंटे के लिए रख दें,
1/4 टीस्पून यलो कलर
1/4 टीस्पून इलायची,
1/3 कप पिस्ता कटा और भुना हुआ।

बनाने की विधि- बेसिक आइस्क्रीम को छोटे टुकडों में काटकर दूध में भिगोई हुई केसर, यलो कलर, पिस्ता और इलायची पाउडर मिलाकर 6-7 घंटे फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।
delicious Pista Kesar Ice Cream articles, monsoon season enjoy ice cream articles, ice cream recipe news, tasty ice cream articles

Mixed Bag

Ifairer