4 of 5 parts

आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2013

आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज
आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज
हमेशा हैप्पी रहें
लाइफ तो कभी खुशी, कभी गम जैसी है, जिन्दगी में उतार-चढाव, सुख-दुख आते रहते हैं। किसी एक ही बात को लेकर उसकी सोच में डूबे रहना या अपनी दयनीय स्थिति को बार-बार किसी के आगे कहकर दुखी होना आपको जीवन के प्रति हताश कर देगा। जिन्दगी में जो भी मुश्किलें आई हैं धैर्य के साथ उनसे उबरने की योजनाएं मन ही मन बनाएं और इस बीच अपनी सोच पॉजीटिव रखें। आपको मन की शांति मिलती रहेगी। यदि मन शांत है विचलित नहीं तो इसका प्रभाव भी आपकी सेहत और सौंदर्य पर पडेगा ही। हंसता-मुस्कुराता चेहरा एक ओर जहां सबको अच्छा लगता है, वहीं स्वयं के लिए भी स्वास्थ्य और सौंदर्य को बरकरार रखने का सबसे अच्छा टॉनिक है। हास्य और प्रेमभाव दोनों से ही चेहरे की रंगत, आंखों की चमक, गालों की लालिमा और दिल की धडकन बढ जाती है। बढा हुआ रक्तसंचार बिलकुल नॉर्मल चेहरे पर भी अजीब-सी रौनक बिखेर देता है। यदि इनका महत्व आपने समझ लिया तो आपकी खूबसूरती में आंतरिक और बाहरी रूप से वृद्धि होगी ही। गीता सार को कमरे में लगाकर रखें। जो होना है होगा ही। फिर किसी भी चीज को लेकर आगे की चिंताएं करना अपने वर्तमान को भी बिगाडना है।
आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज Previousआइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज Next
healthy living

Mixed Bag

Ifairer