लेटस वजन कम करने में कितना फायदेमंद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2013
बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि लेटस वजन कम करने में कितना फायदेमंद हो सकता है। अगर आप वेट लूज करने का सोच रही हैं, तो लेटस की भरपूर मात्रा अपनी डाइट में शामिल करें। इससे आपको अपने टारगेट को जल्द से जल्द हासिल करने में मदद मिलेगी।
चूंकि, लेटस सलाद के तौर पर खाया जाता है, यह काफी सिंपल और इफेक्टिव होता है और वास्तव में आप इसके जरिए वेट कम कर सकते हैं यही नहीं, लेटस डाइजेशन को बढाता है और लीवर को भी हेल्दी रखती है।
लेटस डाइट से हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, कैटरैक्ट जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होता है।