लेटस वजन कम करने में कितना फायदेमंद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2013
सलाद
ध्यान रखें कि स्वाद बढाने के चक्कर में कहीं आप सलाद की ड्रेसिंग ऎसी चीजों से न कर लें, जिससे आपके डाइट प्लान पर उलटा ही असर पडे। सलाद की ड्रेसिंग में ऎसी चीजें शामिल न करें जिनसे खाने में हाई कैलरी बढे। लेटस में फाइबर बहुत ज्यादा मात्रा में होता है और इसमें 90 फीसदी पानी होता है। साथ ही इसमें कैलरी न के बराबर होती है। यही कारण है कि इसकी ज्यादा मात्रा लेने के बावजूद पेट भरा हुआ तो लगता है, लेकिन बॉडी में किसी तरह का फैट नहीं जाता और पानी ज्यादा होने से शरीर से फ्लूइड भी निकलता रहता है।
इन दोनों वजहों से वेट कम करने और स्लिम बने रहने में मदद मिलती ही है, शरीर के लिए जरूरी पोषण की कमी भी नहीं होती। लेटस डाइट से शेप में रहने के साथ-साथ आप हेल्दी भी रहते हैं।