1 of 6 parts

लाइफ पार्टनर के मोटे होने के फायदे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Aug, 2013

लाफइ पार्टनर मोटे होने के फायदे
लाइफ पार्टनर के मोटे होने के फायदे
एक सुंदर दुबली पतली-सी लडकी की शादी एक मोटे लडके से हो जाती है। शादी में इन दोनों को देखते ही हर किसी के मुंह से बस यही निकलता कि लडका कितना मोटा और लडकी इतनी पतली ये जोडी कोई जमी नहीं, लेकिन जब वहीं लोग लडके से मिलते और कु छ देर बात करते तो लडके के स्वाभाव व व्यवहार की तारीफ करते थकते नहीं क्योंकि उस लडके का स्वभाव इतना अच्छा था कि वो पलभर में किसी को भी अपना बना लेता था। उसमें इतनी खूबियों थी कि उसके आगे उसका मोटपा भी कुछ नहीं लगा। सोनी चैनल पर सबसे ज्यादा पॉप्यूर सीरियल बडे अच्छे लगते हैं के प्रिया और राम कपूर की जोडी जो कि छोटे परर्दे पर खबू हिट है। जहां प्रिया दुबली-पतली वहीं राम अच्छे खासे मोटे हैं और दोनों के बीच ढेर सार प्यार है। इसलिए मोटापे व्यक्ति को कभी भी हीना भावना से ग्रस्त नहीं होना चाहिए बल्कि आजमाएं कुछ टिप्स।
लाफइ पार्टनर मोटे होने के फायदे Next
Life partner fat

Mixed Bag

Ifairer