लाइफ पार्टनर पर शक होते ही डीएनए टेस्ट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2013
पुरूष होते हैं ज्यादा शक्की
अधिकांश लैबों में अपने साथी पर जांच के लिए आनेवाले सैंपल पुरूषों के द्वारा ही भेजे जाते है जब कि महिलाओं द्वारा भेजे गए सैंपल्स की संख्या इनकी एक चौथाई ही होती है। पुरूषों की शादी से पहले अपनी मंगेतर की कौमार्य जांच के लिए डीएनए नहीं, बल्कि डॉक्टरी जांच की जरूरत होती है। फिर भी इतना तय है कि डीएनए के शस्त्र को इस्तेमाल करनेवाले सो कॉल्ड मॉडर्न पुरूषों की सोच कुंठित और संकुठित ही है। जहां महिलाएं अभी भी पति की शर्ट पर किसी और का परफयूम, लंबा बाल या किसी लिपस्टिक का निशान ही ढंूढती हैं, वही पुरूष बेडशीट ले कर लैब तक पहुंच जाते हैं।