1 of 1 parts

लाइट एण्ड हैल्दी सेमीलीना चीला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2013

लाइट एण्ड हैल्दी सेमीलीना चीला
लाइट और हैल्दी फूड के लिए चीला सबसे अच्छा ऑप्शन है , क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ-साथ डाइजेस्ट भी बहुत आसानी से होता है। इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं। तो आप भी घर में बनाएं कुछ ऎसे ही स्वादिष्ट चीले।

सामग्री
सूजी 1 कप
गाजर 1/2 कप घिसी हुई
हरा धनिया 2 चम्मच बारीक कटी
प्याज 1/2 कप बारीक कटी
हरी मिर्च 1-2 बारीक कटी
टमैटो सॉस
नमक स्वादानुसार तेल सेंकने के लिए
चीज 2 चम्मच घिसी हुई।

बनाने की विधि- सूजी को गर्म पानी से घोल लें, उसमें नमक डालकर 1/2 घण्टा रख दें। गाजर, प्याज हरी मिर्च, हरा धनिया, चीज व थोडा-सा नमक मिलाकर रख लें। नॉनस्टिक तवे पर थोडा-सा तेल डाल कर सूजी को चीले की तरह फैलाएं व दोनों तरफ से गुलाबी होने तक सेकें। चीले को प्लेट में रखें, ऊपर से गाजर का मिश्रण फैला दें व टमैटो सॉस से सजा कर सर्व करें। जब मन करे कुछ खाने का
Semolina cheela

Mixed Bag

Ifairer