1 of 1 parts

मीठा खाने का मन लौकी की खीर के संग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Aug, 2013

मीठा खाने का मन लौकी की खीर के संग
मीठा खाने का मन हो तो लजीज तो लौकी की खीर का मजा लें। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिनस और पौष्टिक आहार होता हैं जो त्वचा के लिए बेहतर होते हैं।

सामग्री-

1 कप घिसी लौकी
1 कप चीनी
1 लीटर दूध
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
2 चम्मच मेवे

बनाने की विधि- दूध को उबालें और 20 मिनट तक के लिये धीमी आंच पर छोड दें तथा बीच बीच में चलाती रहें। जब दूध गाढा हो जाए तब उसमें घिसी हुई लौकी मिलाएं। फिर दूध में चीनी मिला कर पांच मिनट तक पकने दें। उसके बाद इसमें सूखे मेवे और इलायची पाउडर छिडक कर सर्व करें।
pudding with sweet gourd

Mixed Bag

Ifairer