सीजन में छाई डिफरेंट लॉन्जरी स्टाइल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Oct, 2017
आप चाहती हैं कि आपकी लॉन्जरी सबसे डिफरेंट हो, तो बता दें कि डिजाइनर्स अब
लॉन्जरी को यूनीक प्रिंट्स, कट्स व सिलुएट्स में डिजाइन कर रहे हैं। इसमें
डिफरेंट कलर के फैब्रिक से लॉन्जरी को न केवल पार्टी वेयर, बल्कि वेडिंग
पर्पज के लिए भी खास बनाया गया है। सी और बर्ड्स वगैरह को डिजाइनर अपनी
क्रिएटिविटी के साथ डिफरेंट स्टाइल में पेश कर रहे हैं।
ऎसी लॉन्जरी खरीदें जिसमें कंफर्ट के साथ कॉन्फिडेंट भी फील करें। तभी आप सेक्सी दिखेंगी।
आप सीजन के मुताबिक अपनी ड्रेसेज तो चेंज करती हैं, लेकिन लॉन्जरी नहीं।
इन्हें भी सीजन के मुताबिक लेना जरूरी है। तभी यह कंफर्टेबल भी होंगी।
अब लॉन्जरी में भी ऎसे प्रिंट्स आ गए हैं। आप चाहें, तो इन्हें अपनी ड्रेस
से मैच कर सकती हैं। जब आपको लॉन्जरी पर हर कलर के फूल दिखेंगे, तो आप
पॉजिटिव फील करेंगी।
अगर आप शोल्डर पर बो चाहती हैं, तो छोटे साइज की बो वाली ब्रा ले सकती हैं।
अगर पेंटी या फिर फे्रंच निकर्स की बात करें, तो इसमें साइड व बैक पर बो
डिजाइन किया गया है। इसमें आप सिंगल बो या फिर छोटे-छोटे साइज की कई बो
जैसे ऑप्शंस चूज कर सकती हैं।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां