Lips Care Tips: फटे और ड्राई होठों की होगी छुट्टी, नेचरली होंगे सॉफ्ट और पिंक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2024
मौसम चाहे जो भी हो सर्दी या गर्मी किसी भी मौसम में होंठ फटने लग जाते हैं और खून भी निकलता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहां पर आपको नेचरली मुलायम और पिंक होठों के लिए टिप्स बताए गए हैं। तापमान में कमी आने की वजह से हमारे होंठ ड्राई होने लग जाते हैं ऐसे में यह दर्द भी होता है। आप मार्केट के कई सारे लिप बाम ट्राई कर चुके होंगे लेकिन इसका असर केवल कुछ ही समय तक रहता है। इस तरह से आप अपनी लिप केयर करने के लिए बाहर के प्रोडक्ट की बजाय घर पर ही नेचुरल तरीके से मुलायम और पिंक होंठ का सकती हैं।
लिप बाम बनाने की सामग्री1. बीटरूट
2. दो चम्मच वैसलीन
3. विटामिन ई कैप्सूल
लिप बाम बनाने की विधि
लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक चुकंदर को धोना है इसके बाद आपको इसे अच्छी तरह से छिल लेना है।
इसके बाद आपको बीटरूट को धूप में सुखना है जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लीजिए।
इस पाउडर को एक कटोरी में ले लीजिए इसके बाद इसमें दो चम्मच वैसलीन और दो कैप्सूल विटामिन ई की मिलाएं
अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब एक छोटी शीशी में ये पेस्ट डाल दें। अभी से दो से तीन घंटे के लिए फ्रिज में रख दीजिए इस तरह आपका लिप बाम तैयार हो जाएगा।
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!