स्वस्थ और सुरक्षित रहें नन्हीं आंखें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Aug, 2013
चैकअप का टाइम-
अगर बच्चो की आंखों से जुडी परेशानी नहीं भी है तो उसकी नियमित जांच में गाइड का काम कर सकती है, निम अंतराल में बच्चों की आंखों की जांच करानी चाहिए। 6 महीने में- अगर पारिवारिक इतिहास है तो यह जाने के लिए की बच्चें को कोई दिक्कत तो नहीं है। 3 साल में - जब बच्चा3 साल हो जाए, तो उसकी आंखों की जांच जरूर करवाएं। 5 साल मे- स्कूलिंग शुरू करने से पहले, इसके बाद हर तीसरे साल में आंखों की नियमित जांच करवानी चाहिए।