1 of 1 parts

अपनी वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें ये खूबसूरत नेकलेस...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2018

अपनी वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें ये खूबसूरत नेकलेस...
लड़कियां हैवी की बजाए फंकी और स्टेटमेंट स्टाइल एक्सेसरीज ज्यादा पसंद कर रही है। यह ज्वैलरी कैरी करने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। फिर भले ही आप अपनी मंहगी से मंहगी आउटफिट्स कैरी करें या न करें लेकिन इसके बिना ड्रेस भी ग्रेसफुल नहीं रहती है। अगर आप ज्यादा हैवी नेकलेस कैरी नहीं करना चाहती है तो लॉन्ग स्टेटमेंट नेकलेस ट्राई करें। इन नेकलेस को आप केवल अपनी ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती है। वैसे तो इन दिनों चौकर का फैशन खूब देखने को मिल रहा है लेकिन अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो यह लॉन्ग नेकलेस ट्राई करें, जो आपके वेस्टर्न वियर को भी खूबसूरत लुक देंगे।

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

long necklace designs,western wear

Mixed Bag

Ifairer