1 of 1 parts

जब करें  गणेश जी की पूजा..तो हमेशा इस दिशा का रखें ध्यान....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2018

जब करें  गणेश जी की पूजा..तो हमेशा इस दिशा का रखें ध्यान....
लोग घर में मंगल कामना और सुख-समृद्धि के लिए अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति जरुर स्थापित करते हैं। भगवान गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर को घर में लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि किस दिशा में विराजमान करना अच्छा रहेगा।  गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर को जब अपने घर लाएं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड बाएं हाथ की ओर घुमी हुई हो । गणेश जी की मूर्ति में हमेशा इस बात की ध्यान रखें कि गणेश जी के हाथों में एक दांत,अंकुश और मोदक होना चाहिए। साथ ही एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो और मूषक भी होना चाहिए। संतान सुख की कामना रखने के लिए अपने घर में बाल गणेश की प्रतिमा लगानी चाहिए। इनकी नियमति पूजा करने से संतान के मामले में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।
नाचते हुए गणेश जी की प्रतिमा लगाने से घर में आनंद, उत्साह और उन्नति होती है। इस प्रकार की प्रतिमा की पूजा करने से छात्रों और कलाकार को विशेष लाभ मिलता है। गणेश जी आसान पर विराजमान हों या लेटे हुए मुद्रा में हों तो ऐसी प्रतिमा को घर में लाना शुभ होता है। इससे घर में सुख और आनंद का स्थायित्व बना रहता है। 

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


lord ganesh, should be this, direction in the house

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer