भगवान श्रीकृष्ण के 8 अलौकिक सौन्दर्य रूप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Sep, 2015
1-भगवान श्रीकृष्ण कोे भारत के एक लोकदेवला के रूप में प्रतिपादित किया जिसके कारण ना केवल श्रीकृष्ण की महिमा और भव्यता में विस्तार हुआ बल्कि कृष्ण कथा एवं कृष्णागाथाओं का भी कलेवर एवं रूपरेखा समृद्ध हुई। इसके अतिरिक्त श्रीकृष्ण के प्रति भारतीयों के विचित्र आकर्षण का एक अनय यह भी कारण है कि कृष्णकथा एवं कृष्णाख्यान ही भारत में एक ऎसी गाथा है जोकि सदियों से भारतीयों के जनमानस के साथ अंतरंगता से जुडी हुई है और उनकी अन्तचेंतना में इस तरह घनिष्ठता से समाहित है।