1 of 5 parts

हमेशा प्यार को जवां रखने के टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2013

हमेशा प्यार को जवां रखने के टिप्स
हमेशा प्यार को जवां रखने के टिप्स
अधिकतर प्यार करने वाले कपल उन सुहाने पलों को कभी नहीं भूल पाते हैं और उन्ही को याद करके उन पलो का फिर से आनद भी लेना चाहते हैं। लेकिन कभी आपने उन हसीन पलों का मजा सोफे पर लिया है कभी नहीं लिया होगा तो सोचना क्या है। इस बार लेकर देखिए इस के लिए अपने साथी को सोफे पर लिटाकर उनके पीछे लेट जाएं इस दौरान उन्हें बहुत ही प्यार से अपनी ओर खींचें। साथी को इस बात का अहसास कराएं कि आप उनको प्यार करने के लिए बेताब हैं और उन्हें बेहतर आनंद की अनुभूति कराने जा रहे हैं।
हमेशा प्यार को जवां रखने के टिप्स Next
long time relationship

Mixed Bag

Ifairer