1 of 5 parts

प्यार एक खूबसूरत अहसास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2013

प्यार एक खूबसूरत अहसास
प्यार एक खूबसूरत अहसास
एक पल के लिए सोचिए, क्या आप बिना प्यार के जिन्दगी की कल्पना कर सकते हैं! शायद नहीं। किसी का प्यार पाना और किसी को प्यार करने का अहसास कितना खूबसूरत होता है। इसे शब्दों में तो बयां नहीं किया जा सकता। प्यार एक खूबसूरत अहसास है जो सारे जहां कि खुशियां देता है, वहीं दूसरी ओर खुशहाल जीवन जीने का जज्बा भी देता है। अपनत्व से दूर रहते हुए भी मुश्किलों का सामना करने वाले इंसान के साथ जब प्यार होता है, तो उसे वे मुश्किलें भी आसानी से सुलझती नजर आती हैं। वह मुस्कुराते हुए उनका सामना करता है। प्यार का अहसास साथ हो, तो दुनिया की हरचीज खूबसूरत नजर आने लगती है।
प्यार एक खूबसूरत अहसास Next
Love is a beautiful feeling

Mixed Bag

Ifairer