2 of 2 parts

शादीशुदा जिन्दगी का अहम् हिस्सा है प्रेम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2021

शादीशुदा जिन्दगी का अहम् हिस्सा है प्रेम
शादीशुदा जिन्दगी का अहम् हिस्सा है प्रेम
रात को पूरी नींद लेने दें घर और ऑफिस की जिम्मेदारी निभाते-निभाते महिलाएँ रात होने तक पूरी तरह से थक जाती हैं। बिस्तर पर जाने से पहले ही उनके मन में पूरी नींद का ख्याल सताने लगता है। ऐसे में पुरुषों को उनकी भावनाओं को समझते हुए पूरी निश्चिंतता के साथ सोने देना चाहिए। सुबह के वक्त वो स्वयं आपसे सम्बन्ध बनाने को प्रेरित होंगी ऐसे में यदि आपने उनकी तारीफ कर दी तो सोने पे सुहागा होगा। वो पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ इस काम में आपका साथ देंगी। यह वो क्षण होगा जब आप चरम आनन्द को प्राप्त करेंगे।

बातों के जरिये बताए कैसे बीता दिन
अधिकांश महिलाओं को यह शिकायत होती है कि उनके पति उन्हें समय नहीं देते हैं। आप अपनी पत्नी को अहमियत दीजिए। रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले आपने दिनभर में जो कुछ किया हो उसे उन्हें बताइए। आप महसूस करेंगे कि आपकी पत्नी को अपनी अहमियत का अहसास हो रहा है। यही एक भावना उन्हें सम्बन्ध बनाने को प्रेरित करेगी। ऐसे में यदि आपने उन्हें कहा कि तुम थकी हुई हो सुबह सोचते हैं तो निश्चित तौर पर सुबह आँख खुलते ही सबसे पहले वो आपके साथ सम्बन्ध बनाना चाहेंगी।

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


शादीशुदा जिन्दगी का अहम् हिस्सा है प्रेमPrevious
love,important part,married life,relationships,made in the morning,get extreme happiness

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer