सही में प्यार अंधा होता है क्या!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2017
जब हम किसी
से प्यारकरते हैं अगर उससे कोई गलती हो जाती है तो आप उसे बहुत ही आसानी
से माफ कर देते हैं और बस यह सोच कर बात को टाल देते हैं कि कोई बात नहीं।
लेकिन बात जब रिश्ते में रहने की हो तो दोनों में समझ होनी चाहिए, जब दो
अलग-अलग इंसान जिनका स्वभाव एकदम अलग हो और एक साथ रहने की कसम खाते हैं तो
दोनों में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !