3 of 5 parts

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2014

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है... प्यार किया नहीं जाता हो जाता है...
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है...
दिल में उनके यादों की झलक सी रहती है, इन हवाओं में हर पल उनकी महक-सी रहती है... उनके मिलना, बातें करना अच्छा लगने लगे। हर वक्त मिलने की बेकारारी रहे। ख्यालों में उनका ही साथ हो, जब समझें यू आर इन लव। दिल में हमेशा बस उनका ही ख्याल रहता है। उनसे मिलने को दिल बेकरार रहता है। उसके बिना जिंदगी वीरना सी लगने लगती है। किसी काम में मन नहीं लगता। ना भूख लगती है और ना नींद आती है। हरवक्त बस उसका ही चेहरा आंखों के सामने घूमता रहता है। उनके लिए कुछ भी करना आपको एक अनक ही खुशी दे जाए। जरूरी कामों के दौरान भी आपका ध्यान किसी खास पर आकर रूक जाए और घंटों बाद एहसास हो कि क्या करने बैठें थे और क्या कर रहे हैं।
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है... Previousप्यार किया नहीं जाता हो जाता है... Next
Love relation articles, love news, love couple articles, love beautiful feeling news, love relationship news

Mixed Bag

Ifairer