जानें क्या है प्यार की परिभाषा !
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2013
बच्चों से लेकर बूढे तक हर इंसान स्पर्श की भाषा को समझते हैं। स्पर्श अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है। कभी-कभी स्पर्श इतना ज्यादा कह जाता है कि शब्द उसके सामने बेमानी से लगने लगते हैं। शारीरिक स्पर्श में किसी भी संबंध को बनाने और बिगाडने की क्षमता होती है। स्र्पश प्रेम और नफरत दोनों तरह की भावनाओं को बहुत अच्छे तरीके से एक-दूसरे तक पहुंचा देता है।पति-पत्नी यदि स्पर्श की भाषा को ढंग से समझे तो उनका रिश्ता हमेशा ताजा और मधुर बना रहेगा।