5 of 6 parts

आर्ट ऑफ लव मेकिंग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013

आर्ट ऑफ लव मेकिंग आर्ट ऑफ लव मेकिंग
आर्ट ऑफ लव मेकिंग
चौथा सेंस है आपका एक दूसरे पर विश्वास। अक्सर ऎसा होता है कि महिलाओं द्वारा खुलकर बात करने पर पुरूष वर्ग इसे गलत समझते हुए उनके प्रति एक गलत धारणा कायम कर लेते है। जबकि पुरूषों को यह समझना चाहिए कि उनकी सेक्स इच्छाओं की तरह ही महिलाओं में भी ये इच्छाएं होती हैं। लेकिन वे इसे शर्म और डर के कारण खलकर नहीं बता पातीं। ऎसे में आपको चाहिए कि आप अपनी मानसिकता को बदलें और अपनी पत्नी की सेक्स भावनाओं को जानने का प्रयास करें। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं में ज्यादातर शक की बीमारी होती है। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वे भी खुले दिमाग से सोचें और लोगों की बेकार बातों में आके अपने पति पर शक न करें। विश्वास रिश्ते की मजबूती का आधार होता है। फिर भी अगर कोई बात आपको परेशान कर रही है तो उसे शांति और प्यार के साथ बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।
आर्ट ऑफ लव मेकिंग Previousआर्ट ऑफ लव मेकिंग Next
love of art

Mixed Bag

Ifairer