इश्क का केमिकल लोचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2014
किसी को देख कर मन में कुछ-कुछ क्यों होता है और क्यों दिल जोरों से धडकने लगता है! क्यों आंखों में नमी और होठों पर मुस्कान आ जाती है। एक रिसर्च के अनुसार- अपने सर्वे में प्यार के लिए एक केमिकल लोचे को जिम्मेदार ठहराया था। यह केमिकल है फिनाइलथेलेमाइन या पीईए। लेकिन मन की भावनाएं शारीरिक हाव-भाव में बदलती हैं वेगस नामक नर्व की वजह सके । यही नर्व दिमाग के संदेश को शरीर तक पहुंचाता है। दिल का जोरों से धडकना, पेट में हल्का-मीठा सा दर्द और दिल में अजीब सा एहसास...ये सब वेगस की करामात हैं। लेकिन प्यार ये केमिकल हमेशा बना नहीं रहता। हनीमून खत्म भी होता है।