1 of 1 parts

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Nov, 2017

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श
जब आप अपने पार्टनर को मीठे स्पर्श के साथ प्यार का इजहार करते हैं तो उनके मन में प्यार के तराने गूंजने लगते हैं और आप दोनों का मन प्यार की फुहार से खिल उठता है। उन्हें देखते ही आपके मन की चाहत गुनगुनाने लगती है, फिजा भी भीनी-भीनी महकने लगती है और पलभर में आपका दिल खुशी से झूम उठता है। ऎसे में आपके कानों में आपके साथी की मीठी आवाज के शब्द आई लव यू आपके रोम-रोम में रोमांच पैदा कर देते हैं। त्वचा पर स्पर्श का रिएक्शन तुंरूत होता है। इसलिए जब आप अपने पार्टनर छूते हैं तो वह छुईमुई सी शरमा जाती है। यह बात शोध में भी स्पष्ट हो चुकी है कि स्पर्श से साथी की भावना और संवेदना दोनों मालूम होती है। आपके स्पर्श से आपके साथी के तन में ऑक्सीटोसिन नाम का हारमोन मस्तिष्क में एंडोर्फिन रसायन पैदा करता है और उत्तेजना गहराने लगती है। पसीने की मीठी और मादक खुशबू भी दोनों में प्यार की उमंग पैदा करती है और कुछ ही देर में दोनों साथी एक-दूसरे के आगोश में होते है। एक शोध के अनुसार पुरूषों के तन के रोएं स्त्री में चाहत की ललक को पढाने में अपनी अह्म भूमिका निभाते है। इसके लिए सिर्फ ऎसे अंगों को भी छू कर देखें जिन पर उनका ध्यान नहीं आता, जैसे बांहे, घुटने और गरदन का पिछला भाग। स्पर्श का सुख बंद आंखों के साथ खामोशी से महसूस करे, तो आपकी फोरप्ले की कल्पना ज्यादा प्रखर होगी और नसें ज्यादा उत्तेजि होगी। आप अपने साथी को अपने दिल के ज्यादा करीब पाएंगी, इसके लिए उन पलों को ज्यादा करीब पाएंगी ओर खुशी से झूम उठेंगी। जरा रूकिए! प्रेम के स्पर्श में मदहोश होने के लिए लाइट आफ करना ना भूले।
नाक, पलकें और होंठ
नाक पलक और होंठ स्पर्श को जल्दी और देर तक महसूस करते है। नाक, पलके और होंठ तन के बहुत संवेदशील हिस्से है, क्योकि इनकी त्वचा काफी पतली होती है और यहां बहुत सारी महीन नसें होती है। इसलिए हल्की छुअन भी काफी प्रभावित करती है।

गाल, ठोडी और कनपटी: अपने साथी के सिर को अपनी गोद में रखकर तर्जनी और मध्यमिका उंगुली से उनके माथे, गालों, ठोडी और कनपटी पर मध्यम दबाव के साथ शरारत भरी छुअन का जादू कीजिए। इससे धीरे-धीरे आपके साथी के मन में प्यार और तन में उत्तेजना पैदा होगी। प्यार की बारिश में भीगने से पहले चेहरे व बांहों पर ठंडी हवाओं की शरारत महसूस कीजिए। विशेषज्ञ इस प्यारभरे स्पर्श को फोरप्ले का हिस्सा मानते है। इन पर स्पर्श से ज्यादा सिहरन होती है।

स्पर्श और सेक्स
पुरूषों की तुलना में स्पर्श çस्त्रयों को 10 गुण ज्यादा उत्तेजित करता है। संसर्ग में हल्के से दर्द का अहसास भी उत्तेजना को बढाने का काम करता है। ज्यादा उत्तेजित होने पर शरीर में एंडोर्फिन रसायन का स्त्राव होता है, जो नेचुरल तरीके से दर्द दूर करता है। त्वचा जितनी साफ, मुलायम और चमकीली होगी, आपके पार्टनर को आपसे स्पर्श की प्रतिक्रिया भी अच्छी मिलेगी। उन्हें आपके मध्यम, गहरे दबाव या आक्रामक दबाववाले स्पर्श की चाहत होती है, जबकि आप उनके स्पर्श में फूल सा अहसास चाहते हंै। उनके पास जाने से पहले अपनी उंगलियों पर फूलों की मीठी महकवाने क्रीम, लोशन या जैल लगाए। देखते ही देखते स्पर्श की हल्की फुहार प्यार की तेज बारिश में तब्दील हो जाएगी। प्यार में आप जितने तृप्त होंगे, अगली सुबह आपके चेहरे से उतनी ही रौनक झलकेेगी।
मादक मसाज
मादक छुअन से प्यार में ज्यादा से ज्यादा डूबने के लिए आपकी बॉडी आपसे कुछ खास डिमांड करती है। अपने पार्टनर के हाथों विटामिन ई और सी युक्त बादाम तेल से बॉडी की मलिश कराएं। सामान्य मसाज ऑइल में प्योर असेंशियल ऑइल मिला कर लगाए। यह सेंसुअल ऑइल प्यार में उत्साह जगाता है। मॉलिश करने से पहले और बाद में नहाएं। मçाशल करते समय कमरे में बहुत तेज रोशनी ना रखें। बिस्तर पर मालिश ना करे। जमीन में मैट या दरी बिछाए। इस पर कंबल और कंबल के ऊपर मलमल या सूती चादर बिछाए। मालिश के दौरान आप अपने अंदर ऊर्जा का तेज बहाव मसूस करेंगी। चाहे तो मालिश करते समय कोई रोमांटिक संगीत भी लगा सकते हैं। इससे आपको स्पर्श, स्पर्श के दबाव और प्यार में ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली है। मालिश से पहले हल्का हल्का प्यारभरा स्पर्श करे। पहले नाभि, पेट पिंडलियों और फिर तन पर लगाए। हल्के दबाव के साथ खास स्पर्श करते हुए साथी को आनंद और उमंग से भर दे।

#वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


love touch

Mixed Bag

Ifairer