1 of 1 parts

पाइनएप्पल कप केक का लवली जायका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 May, 2015

पाइनएप्पल कप केक का लवली जायका
मीठा खाने का मन हो तो टेस्टी पाइनएप्पल कप केक रेसिपीज का मजा ले सकते हैं।
सामग्री-

1 1/2 छोटे चम्मच पाइनएप्पल ऎसेंस आवश्यकतानुसार क्रीम
2-3 बूंदें पीला रंग
कलर्ड चौकलेट स्ंप्रकल्स
पाइनएप्पल के टुकडे आवश्यकतानुसार।

वैनिला स्पौंज का सामग्री-

100 ग्राम मैदा
30 ग्राम मक्खन
3 अंडे, 90 ग्राम कैस्टर शुगर
1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

बनाने की विधि- वैनिला स्पौंज मिश्रण बनाएं और इसमें 1 छोटा चम्मच पाइनएप्पल ऎसेंस अच्छी तरह मिलाएं। फिर 1 कप में इसे आधा कप डाल कर आवंन में 160 डिग्री सैल्सियस पर 10 मिनट बेक करें। इसे ठंडा होने दें। फिर पीला रंग, पाइनएप्पल ऎसेंस और क्रीम अच्छी तरह से मिलाएं। अब प्रत्येक कप केक के ऊपर क्रीम मिश्रण सजाएं। इससे पाइनएप्पल के टुकडे और कलर्ड चौकलेट स्ंप्रकल्स से सजा कर सर्व करें।
pineapple cupcake recipes, cake recipe, make cake recipe, pineapple cupcake recipe, Sweet cake recipe

Mixed Bag

Ifairer