घर की शान शौकत में बढाता झूमर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Aug, 2016
इन दिनों अपर क्लास घर की
दीवारों को सजाने के लिए पिक्चर लाइट्स भी लगवा रहा है। ये रोशनी और पेटिंग
दोनों का काम करती हैं। इनमें नेचर, एनीमल और फ्लोवर वाली पिक्चर लाइट्स
खास हैं। इसके अलावा शैंडलियर्स लाइट्स में यूनिक डिजाइंज पॉपुलर हैं। ये
एंटीक और ट्रेंडी दोनों डिजाइन में मिल जाते हैं।