घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएंमैग्गीबर्गर...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2018
विधिः-
1. सबसे पहले
बाऊल में
500 ग्राम कीमा
चिकन, 85 ग्राम प्याज, 2 टीस्पून
लहसुन, 2 टीस्पून काली
मिर्च, 2 टीस्पून नमक, 1 टीस्पून
हरी मिर्च अच्छी तरह
से मिक्स करके 30 मिनट तक
मेरिनेट होने
के लिए
रख दें।
2. अब दूसरे बाऊल में
2 अंडे, 1/4 टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून
काली मिर्च अच्छी तरह
मिला कर
500 ग्राम मैग्गी(पकी हुई)
मिलाएं।
3. फिर पैन
में तेल
गर्म करके
उसमें गोल
आकार का
स्टील मोल्ड रखें और
फिर उसमें मैग्गी मिश्रण भरें।
4. अब मोल्ड को हटा
कर इसे
दोनों तरफ
से सुनहरी भूरा रंग
का होने
तक फ्राई करें और
फिर इसे
टिशू पेपर
पर निकाल कर एक
तरफ रख
दें।
5. इसके बाद
अपने हाथ
में चिकन
का कुछ
मिश्रण लेकर
इसे गोल
आकार दें।
6. फिर पैन
में तेल
गर्म करके
इसे दोनों तरफ से
सुनहरी भूरे
रंग का
होने तक
भून कर
एक तरफ
रखें।
7. अब फ्राई की हुई मैग्गी टिक्की लेकर इस
पर पत्तागोभी, टमाटर स्लाइस रख
कर चिकन
टिक्की टिकाएं।
8. फिर इस
पर केचप
सॉस लगा
कर इसे
दूसरी मैग्गी टिक्की के
साथ कवर
करें।
9. मैग्गी बर्गर बन कर
तैयार है।
अब इसे
सर्व करें।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार