2 of 2 parts

घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2018

घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...
घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...
विधिः-
1. सबसे पहले बाऊल में 500 ग्राम कीमा चिकन, 85 ग्राम प्याज, 2 टीस्पून लहसुन, 2 टीस्पून काली मिर्च, 2 टीस्पून नमक, 1 टीस्पून हरी मिर्च अच्छी तरह से मिक्स करके 30 मिनट तक मेरिनेट होने के लिए रख दें।
2. अब दूसरे बाऊल में 2 अंडे, 1/4 टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून काली मिर्च अच्छी तरह मिला कर 500 ग्राम मैग्गी(पकी हुई) मिलाएं।
3. फिर पैन में तेल गर्म करके उसमें गोल आकार का स्टील मोल्ड रखें और फिर उसमें मैग्गी मिश्रण भरें।
4. अब मोल्ड को हटा कर इसे दोनों तरफ से सुनहरी भूरा रंग का होने तक फ्राई करें और फिर इसे टिशू पेपर पर निकाल कर एक तरफ रख दें।
5. इसके बाद अपने हाथ में चिकन का कुछ मिश्रण लेकर इसे गोल आकार दें।
6. फिर पैन में तेल गर्म करके इसे दोनों तरफ से सुनहरी भूरे रंग का होने तक भून कर एक तरफ रखें।
7. अब फ्राई की हुई मैग्गी टिक्की लेकर इस पर पत्तागोभी, टमाटर स्लाइस रख कर चिकन टिक्की टिकाएं।
8. फिर इस पर केचप सॉस लगा कर इसे दूसरी मैग्गी टिक्की के साथ कवर करें।
9. मैग्गी बर्गर बन कर तैयार है। अब इसे सर्व करें।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...Previous
maggi-burger recipe

Mixed Bag

Ifairer