बैचलर्स के लिए झटपट मैगी मसाला टिक्की
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Aug, 2016
विधि
-बची हुई या फिर ताजी मैगी को पानी डालकर उबाल लें
-अब एक बड़े बर्तन में आलू. कद्दूकर करें और इसमें मैगी, व ब्रेड क्रम्ब्स डालकर मैश कर लें
-इसके बाद इसमें नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, चाट मसाला और हरी धनिया डालकर टिक्की के लिए मसाला तैयार कर लें.
-अब इस मसाले से छोटी-छोटी लोइयां काट लें और हथेली पर पानी लगाकर टिक्की के आकार में बना लें.
-इन टिक्कियों को आप चाहें तो फ्राई कर लें या फिर ग्रिल में सेंक लें.
-आप इन्हें ओवन में भी बेक कर सकते हैं.
-तैयार टिक्कियों को प्लेट में निकालें और ऊपर से मैगी मसाला छिड़ककर गर्मागर्म सर्व करें.