1 of 1 parts

कांस फिल्म फेस्टिवल:माहिराखान का दिखा ये रॉयल लुक...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2018

कांस फिल्म फेस्टिवल:माहिराखान का दिखा ये रॉयल लुक...
कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हीरोइनस का जलवा देखने के बाद अब हॉलीवुड और पाकिस्तानी हिरोइस का भी जलवा देखने को मिल रहा है। कल  Cosmetic Giant की ब्रांड एम्बैस्डर माहिरा खान कांस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर खूबसूरत रॉयल लुक में नजर आई।  माहिरा ने रेड कारपेट पर Alberta Ferretti के ब्लैक स्ट्रेपलेस गाउन में रॉकिंग अंदाज में रैंपवॉक किया। इसके साथ माहिरा ने Chopard ज्वैलर का खूबसूरत नेकलेस और बोल्ड रैड लिप शेड लगाया। साइड हेयरस्टाइल करके माहिर ने अपने लुक को फिनिशिंग लुक दिया।    हाल ही में माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की। दरअसल, उन्होंने कांस में रैंपवॉक करने के बाद पार्टी अटेंड की, जहां माहिरा ने वन शोल्डर ग्लिटरी पिंक ड्रेस पहनी। उनकी रफ्फल स्लीव्स ड्रैस को काफी खूबसूरत बना रही थी, जिसके साथ माहिरा ने मैसी बन बनाया। इस दौरान वह मिनिमल मेकअप और कोर्ल लिप शेड और स्टेटमेंट डायमंड ईयररिंग्स में दिखी। 

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


mahira khan, shines in, style at cannes

Mixed Bag

Ifairer