2 of 4 parts

ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Dec, 2013

ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार
ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार
पैडिक्योर इसे करने से पहले नाखूनों को अच्छे से साफ कर लें और इन पर लगी नेल पॉलिश को हटा दें। फिर गुनगुने पानी को एक साफ बालटी या टब में डाल दें, जो आपकी पंसद की क्रीम या साल्ट सोप हो उसे पानी में डालें। आपके पैरों की स्किन रूखी है, तो उसमें औलिव ऑयल भी डाल सकती है साल्ट से पैरों की स्किन नरम हो जाती है, और ओलिव ऑयल उस के लिए मॉpराइजर का काम करेगा। कम से कम 10 से 15 मिनट तक इस पानी में रखने के बाद बाहर निकालें। ध्यान रहे कि कहीं पैरों की उंगलियों के बीच में कहीं सोप बचा न रहे। फिर बॉडी स्क्रबर से स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें। पैरों पर कोल्ड क्रीम से हल्की मालिश करें। रूई की सहायता से उंगलियों के बीच फंसी क्रीम को साफ करें। आप चाहे तो पैरों पर नाखूनों पर नेल पॉलिश का सिंगल कोट लगाएं और इसे सूखने दें। जब यह सूख जाएं तो नेल पॉलिश से फाइनल टच दें।
ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरारPreviousठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार Next
beauty of cold feet

Mixed Bag

Ifairer