1 of 1 parts

5 मिनट में घर पर बनाएं सैंडविच, उंगलियां चाटकर खाएंगे बच्चे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 July, 2024

5 मिनट में घर पर बनाएं सैंडविच, उंगलियां चाटकर खाएंगे बच्चे
बच्चों को पिज़्ज़ा सेंडविच खाने का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप बाजार के पिज़्ज़ा सैंडविच खिलाने से अच्छा है कि घर पर तैयार करें इस तरह से बच्चों की सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में सैंडविच बनाने का आसान तरीका बताएंगे जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है। आपने ब्रेड दही वाला सैंडविच तो खाया ही होगा। बच्चों के लिए इस तरह का डिश बनाना बहुत आसान होता है साथ ही वह उसे एंजॉय करके खाते हैं। आप चाहे तो इस दिशा को अपने बच्चों के लंच में भी पैक कर सकती हैं। ब्रेड सैंडविच बनाना बहुत आसान होता है आप इसे बच्चों को नाश्ते में भी बनाकर खिला सकती हैं।
सामग्री

शिमला
गाजर
टमाटर  
हरी मिर्च
काला नमक
चाट मसाला
काली मिर्च
जीरा पाउडर
धनिया पत्ती
नमक
बटर ब्रेड
दही

विधि

ब्रेड पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको शिमला गाजर प्याज टमाटर और हरी मिर्च को एक साथ मिक्स कर लेना है।

अब आपको इन सब्जियों में दही मिला देना है जब इसका बैटर तैयार हो जाए तो इस कटोरे में रख दीजिए।

आपको इस मिश्रण में काला नमक चाट मसाला काली मिर्च और जीरा पाउडर मिला देना है।

अब इसमें हरा धनिया हरी मिर्च और थोड़ा सा नमक डाल देना है सबको अच्छी तरह से मिलने के बाद बटर डाल दीजिए।

अब ब्रेड को बीच से काटना है और इस मिश्रण को उसमें भर देना है। अब इसे तवे पर हल्का सा सेंक दीजिए।

इस तरह से आपका ब्रेड सैंडविच बनकर तैयार हो जाएगा बच्चे इसे खूब चाव से खाएंगे।


#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Make sandwiches at home in just 5 minutes, kids will lick their fingers and eat them, sandwiches

Mixed Bag

Ifairer