हल्दी के फेस पैक लागने से होते हैं ये अनेक फायदे...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Feb, 2018
झुर्रियों से राहत
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होना आम बात है। मगर कई बार गलत खान पान, गलत आदतों के कारण भी समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियों पड़ जाती हैं। इन से राहत पाने के लिए हल्दी में शहद डालकर फेस पैक बनाएं। 3
चम्मच हल्दी में 1
चम्मच शहद डालकर मिक्स करें। अगर आप चाहें तो इस में 1
चम्मच निंबू का रस भी मिला सकती हैं। अब इसको चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-
20 मिनट के बाद इसको गुनगुने पानी से धो लें।
दाग - धब्बों से छुटकारा
हल्दी लगाने से चेहरे पर पड़े दाग- धब्बे आसानी से दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही लगातर हल्दी से बना फेस पैक लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है। चेहरे को बेदाग बनाने के लिए 1
चम्मच हल्दी में पानी डालकर मिक्स करें। अब इसको आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो बार एेसा करने से दाग- धब्बों के निशानों से आसानी से राहत मिलेगी।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें