1 of 5 parts

गार्डनिंग को बनाएं अपनी पसंदीदा हॉबी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2013

गार्डनिंग को बनाएं अपनी पसंदीदा हॉबी
गार्डनिंग को बनाएं अपनी पसंदीदा हॉबी
पौधों को लगान/उगाना, उनकी देखभाल करना और उनकी पैदावार से लाभ कमाना एक व्यवसाय हो सकता है लेकिन यह एक रचनात्मक कार्य भी है विशेष रूप से शौकिया बागवानी या गमलों में पौधे उगाना और रचनात्मक कार्य से न केवल हमारे ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होती है बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी हमारी क्षमता और कार्य कुशलता में वृद्धि होती है। जब हताशा हावी हो जाए, निराशा से नींद न आए और अवसाद का अंत न हो तो ऎसे में शरीर के तने हुए तंतुओं को तनाव रहित करने के लिए तथा मन-मस्तिष्क को शांत करने एवं संयत रखने के लिए मनोचिकित्सक अब खेती-बाडी और बागवानी करने का परामर्श देते हैं।
गार्डनिंग को बनाएं अपनी पसंदीदा हॉबी Next
hobby is gardening

Mixed Bag

Ifairer