1 of 5 parts

ये मेकअप टिप्स अपना कर पाएं अपनी स्कीन में नूर... 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2018

मेकअप टिप्स: रूप का नूर बरकरार
ये मेकअप टिप्स अपना कर पाएं अपनी स्कीन में नूर... 
चिलचिलाती धूप में कहीं आपके हुस्न की रंगत को फीका न कर दें। इसलिए गर्मी के मौसम में भी अपने रूप का नूर बरकरार रखने के लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स है। क्यों कि सेंसिटिव त्वचा पर जल्दी रैशेज आ जाते हैं ऐसी स्किन को लिए हाइपो एलजेंनिक और फ्रेगनेंस फ्री प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करें। इस मौसम की तपती धूप त्वचा को पूरी तरह से झुलसा देती है तो दूसरी तरफ पसीने से मेकअप को बहते देर नहीं लगती। जिस तरह फैशन टे्रंड मौसम के अनुसार बदलता रहता है, ठीक उसी तरह मेकअप भी हर सीजन मेंबदल जाता है। गर्मी का मौसम तो वैसे भी खूबसूरती का दुश्मन होता है। ऐसे में हम हमेशा ही अपने लुक को लेकर चिंतित रहते हें।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


मेकअप टिप्स: रूप का नूर बरकरार  Next
Makeup tips for summer season, waterproof makeup, Makeup tips, lips makeup, makeup products ,eyes makeup,

Mixed Bag

Ifairer