1 of 1 parts

सांवले रंग के कारण शुरू में भेदभाव हुआ : मलाइका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2019

सांवले रंग के कारण शुरू में भेदभाव हुआ : मलाइका
मुंबई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि सांवले रंग के कारण उन्हें फिल्म जगत में शुरुआत में भेदभाव का शिकार होना पड़ा था। मलाइका ने कहा, मैं जब यहां आई तो यहां काला, गोरा फैला हुआ था और मुझे हमेशा काले रंग वाली श्रेणी में रखा गया। छैया छैया, गुड़ नाल इश्क मीठा, माही वे, काल धमाल और मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम नंबर्स के लिए प्रसिद्ध मलाइका ने नेहा धूपिया के शो नोफिल्टर्सनेहा सीजन 4 पर अपने ये विचार रखे।

एक बच्चे की मां मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते की बात पर चर्चा में रहती हैं। उनका कहना है कि वे ट्रोल्स की परवाह नहीं करतीं।

उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मुझे बिल्कुल परवाह नहीं। मुझे सिर्फ उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो सिर्फ एक तय तरीके से सोचते हैं। (आईएएनएस)

#क्या सचमुच लगती है नजर !


malaika arora,faced bias,industry,showbiz,dark skin tone,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer