पुरूष भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2015
ब्रेस्ट कैंसर का इलाज
हालांकि पुरूषों और महिलाओं में लक्षण एक ही तरह के होते हैं, पर इलाज इस बात पर निर्भर करता है कैंसर किस चरण पर पहुंच चुका है। कई मामलों में सिर्फ एक ही इलाज होता है स्तन को काटकर निकाल देना। लेकिन दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं जैसे लिम्फ नोड बायोप्सी, एडजस्ट थेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी।
विडंबना यह है कि पुरूषों मे ट्यूमर जैसे रोगों का पता करना महिलाओं के मुकाबले ज्यादा आसान है। मगर बात जब स्तर कैंसर की आती हैं तो पुरूषों में इसका पता ही आखिरी चरण में चलता है। इसलिए न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरूषों को भी ब्रेस्ट कैंसर के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।