खट्टी-मीठी चेरी के कई फायदे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2017
चेरी में मादक सुगंध के साथ एक सुंदर फल
है। एक शोध के अनुसार हर चार में से एक व्यक्ति या कहें 25 प्रतिशत लोग
इंसोनमिया स्लीपलेसनेस के शिकार हैं और हर पांचवें व्यक्ति को रात में पांच
घंटे से ज्यादा नींद ना आने की प्रॉब्लम हो रही है इसी रिसर्च में यह तथ्य
भी सामने आए हैं कि चेरी खाने या जूस पीने से व्यक्तियों को अच्छी नींद
आती है। चेरी खट्टा-मीठा फल है, जो बहुत टेस्टी है। प्रोटीन और विटामिन से
भरपूर यह फल अच्छी नींद के साथ हर उम्र के लोगों के लिए लाभदायक होती है।
चेरी या उसका जूस इनटेक करने वाले व्यक्ति को लगभग 17 मिनट ज्यादा नींद आती
है।
चेरी त्वचा को पोषण देती है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन सूरज की
यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करने में मदद करता है। साथ ही ड्राय स्किन
पर चेरी का पेस्ट कमाल का काम करता है। चेरी के अम्लीय तत्व मृत त्वचा की
कोशिकाओं से निजता दिलाने में मदद करती है। इससे त्वचा सॉफ्ट और चमकदार हो
जाती है।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...