3 of 5 parts

वैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2013

वैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे वैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे
वैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे
स्ट्रेस- सफल शादी से स्ट्रेस लेवल कम होता है। जब अकेला व्यक्ति किसी चीज में उलझ जाता है तो वह डिप्रेशन में चला जाता है। लेकिन सफल विवाहित जोडों के साथ ऎसा नहीं होता है। सफल शादीशुदा जोडों में खुशी न सिर्फ उसके चेहरे, हाव-भाव, बातचीत करने के ढंग आदि से झलकती है, बल्कि वह उसकी परफॉमें�स में भी दिखाई देती है। सफल शादीशुदा जोडों में तनाव कम होता है और मन शांत रहता है। काम उन्हें बोझ नहीं लगता। फिर चाहे वह घर का काम हो या ऑफिस का , व्यक्ति मन लगाकर करता है। थकान होने पर पार्टनर की प्यार भरी बातें कुछ ही पल में फिर से रिफ्रेश कर देती हैं। पार्टनर का इमोशनल सपोर्ट आपको आगे बढने में मदद करता है। एक अध्ययन के अनुसार जिन पुरूषों का वैवाहिक जीवन सफल होता है, वे अपने कार्यस्थल पर भी सफल होते हैं। सफल शादीशुदा कपल्स की मेंटल हेल्थ परफेक्ट होती है। स्ट्रेस-फ्री लाइफस्टाइल आपको फिजिकली ही नहीं, मेंटली भी फिट रखता है। पत्नियों को होने वाले कुछ खास फायदे जिन महिलाओं का वैवाहिक जीवन कामयाब रहता है, वे खुले मन और सोच के साथ काम कर पाती हैं, जिससे तरक्की करने के अवसर निरंतर उन्हें मिलते रहते है। पति का सहयोग मिलने व उनके काम की महत्ता व मांग को समझने के कारण उन्हें रात को देर से घर पहुंचने की टेंशन नहीं होती, जिससे वे अपना 100 फीसदी काम को दे पाती हैं।
वैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे Previousवैवाहिक जीवन के बहुत सारे फायदे Next
benefits of marriage

Mixed Bag

Ifairer