4 of 4 parts

संतान सुख की कमी से वैवाहिक जीवन में बाधा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2014

संतान सुख की कमी से वैवाहिक जीवन में बाधा
संतान सुख की कमी से वैवाहिक जीवन में बाधा
कटघरे में सिर्फ औरत क्यों पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी अब आधुनिक सोच रखने लगी हैं। नौकरीपेशा ाअैर आत्मनिर्भर महिलाएं शादी के बाद भी अपना कैरियर जारी रखना चाहती हैं। इस अब में अगर फैमिली को बढाने में देरी हो जाती है तो उन्हें बार-बार सवालों के कटघरे में ला खडा किया जाता है। हर जगह ताने सुनने को मिलते हैं। मुश्किल तो तब होती है, जब उनका जीवनसाथी ही उन पर आरोप लगाना शुरू करदेता है। नतीजन उनके वैवाहिक जीवन में टेंशन पैदा हो जाता है, जो समय बढने के साथ बढता जाता है।
संतान सुख की कमी से वैवाहिक जीवन में बाधा

 Previous
Marital happiness hampered by the lack of child

Mixed Bag

Ifairer