2 of 6 parts

सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2013

सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें
सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें
पैसा- रिश्तें में तनाव व मतभेद का सबसे बडा कारण पैसा होता है। ऎसा इसलिए होता है, क्योंकि पैसा अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजों का प्रतीक है। पैसा किसी केलिए पावर है तो किसी केलिए कंट्रोल, सिक्योरिटी या प्यार।
सैल्यूशन
पैसे को रिश्ते में बराबरी करने का माध्यम या आधिपत्य जमाने का साधन ना मानें। साथ मिलकर निर्णय लें कि किस तरह पैसे का सही उपयोग किया जाए।
ज्वाइंट बैंक अकाउंट रखें, ताकि तेरे-मेरे पैसे का सवाल ही ना उठे।
एक-दूसरे से आय, कर्ज, बैंक या क्रेडिट कार्ड स्टेटेमेंट ना छिपाएं।
यदि कपल्स पैसे से जुडे दायित्वों को आपस में शेयर कर लें और पैसा खर्च करते समय एक-दूसरे से सलाह-मशवरा लें तो पैसा कभी भी रिश्तों में समस्या नहीं बन पाएगा। इंश्योंरेंस पॉलिसी, इंवेस्टमेंट प्लान आदि पर विचार-विमर्श करें।
सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनेंPreviousसुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें Next
couple problems

Mixed Bag

Ifairer