4 of 4 parts

मास मीडिया कोर्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jun, 2013

मास मीडिया कोर्स
मास मीडिया कोर्स
कहां से करें-
इस क्षेत्र में जाने के लिए मास कम्युनिकेशन के पीजी डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। पीजी डिप्लोमा कोर्स आमतौर पर 1 या 2 वर्षीय होते हैं, जबकि डिग्री कोर्स 3 वर्षीय होता है। वैसे अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पीजी डिप्लोमा और स्त्रातक कोर्सेस की अवधि अलग-अलग भी होती है।

कई निजी संस्थानों द्वारा 3 और 6 माह की अवधि के कोर्स भी कराए जाते हैं। इसमें रेडियो जॉकी, न्यूज रीडिंग, एंकरिंग, आदि के पाठयक्रम शामिल हैं।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी से 1 वर्षीय पीजी डिप्लोगा इन जर्नलिज्म का पाठयक्रम पत्राचार माध्यम से किया जा सकता है।
मास मीडिया कोर्स Previous
mass media courses

Mixed Bag

Ifairer