प्रसव बाद मसाज से ऐसे पाए स्वस्थ शरीर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2017
प्रसव के बाद अधिकांश महिलाओं को वजन बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो उनके लिए चिंता का कारण बन जाता है। लेकिन मालिश (मसाज) से इसे नियंत्रित किया जा सकता है, जो मांसपेशियों को आराम देता है और दर्द से राहत देता है। ‘द हिमालया ड्रग कंपनी’ की सुभाषिनी एन. एस (नैचुरल प्रोडक्ट इनोवेशंस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट) और गाइनेकोलॉजिस्ट हेमा दिवाकर ने बच्चे के जन्म के बाद मसाज के ये फायदे बताए हैं —
— मसाज ढीली पड़ी त्वची में कसाव लाने में मददगार होता है।
— मसाज प्रसव बाद महिलाओं के शरीर के दर्द को दूर करता है और मांसपेशियों को पोषण प्रदान कर शरीर को स्वस्थ रखता है।
#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें