प्रसव बाद मसाज से ऐसे पाए स्वस्थ शरीर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2017
— सुगंधित तेल जैसे लैंवेंडर तेल से मसाज करने से मन को सुकून मिलता है और आराम महसूस होता है।
— मसाज के अलावा पानी भी खूब पीएं, यह शरीर व त्वचा को नमी प्रदान करता है, पानी पीने से कैलोरी कम करने में मदद मिलती है और यह पेट के आसपास की ढीली त्वचा में कसाव लाने में भी सहायक होता है।
-आईएएनएस
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव