3 of 3 parts

नाश्ते में बनाएं मथुरा के डुबकी वाले आलू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2016

 नाश्ते में बनाएं मथुरा के डुबकी वाले आलू
 नाश्ते में बनाएं मथुरा के डुबकी वाले आलू
विधि- -आलू को कुकर में उबाल लें, फिर ठंडा कर के छील लें।
-आलू को हल्‍का मसल लें और किनारे रख दें।
-कढाई में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालें। फिर हरी मिर्च डाल कर 2 सेकेंड के लिीये चलाएं।
-आंच बंद कर दें और एक एक कर के हल्‍दी, हींग, कश्‍मीरी लाल मिर्च पावडर, गरम मसाला पावडर  और अदरक डालें।
-इसे चला कर कढाई के नीचे की आंच जला लें। अब इसमें कटे टमाटर डाल कर चलाएं, फिर 3 कप पानी डालें।
-अब अमचूर पावडर और नमक डालें। इसे 10 से 12 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
-जब करी गाढी हो जाए तब इसमें कटी हरी धनिया डालें और आंच बंद कर दें।
-अब आप मथुरा के डुबकी वाले आलू को पूड़ी या कचौड़ी के साथ सर्व कर सकती हैं।
 नाश्ते में बनाएं मथुरा के डुबकी वाले आलू  Previous
Mathura ke Dubki wale Aloo,Dubki wale Aloo recipes,recipes,Aloo,veg recipe, aloo recipe

Mixed Bag

Ifairer