1 of 6 parts

अनचाहे गर्भ से बचने को करें ये उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2014

अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय
अनचाहे गर्भ से बचने को करें ये उपाय
बच्चो की किलकारियों से सूने घर में चमक आ आती है। उस की शरारतें देखसुन कर मातापिता का तनमन प्रफुल्लित हो उठता है। लेकिन अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। 1-2 बच्चों का रोना, हंसना, झगडना हमारे मन को मोहता है, वहीं ज्यादा बच्चों का शोर-शराबा हमारे मन में वितृष्णा भर देता है। इसलिए आजकल माता और पिता दोनों ही अवंछित गर्भ से मुक्ति चाहते हैं। सदियों तक दुनिया के किसी भी कोने में कानून और धर्म ने गर्भपात को मान्यता नहीं दी। उनकी दृष्टि में गर्भपात जुर्म ही बना रहा। इसलिए अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए महिलाओं को तरह-तरह की युक्तियया आजमानी पडीं। जिन के परिणामस्वरूप अनेक महिलाओं को अपनी जानें तक गंवानी प़डी।
अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय Next
Measures to avoid unwanted pregnancy

Mixed Bag

Ifairer