3 of 6 parts

अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2014

अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय
अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय
5 से 9 सप्ताह का गर्भपात डाक्टर की देखरेख में सिर्फ दवाईयों की सहायता से किया गया गर्भपात यानी मेडिकल गर्भपात सबसे आसान व सुरक्षित है। 9 सप्ताह तक के गर्भ से इस पद्धति से मुक्ति पाई जा सकती है। गर्भ दवाइयों से ही गिराया जाता है, शल्य चिकित्सा व औजारों की जरूरत नहीं प़डती। मेडिकल गर्भपात गर्भ का पता लगने के तुरंत बाद कराया जा सकता है। यह गर्भपात घर पर ही हो सकता है। इस के लिए 2 प्रकार की दवाई 2 स्टेजों पर दी जाती है। एक दवा प्रोजेस्टोरोन प्रतिरोधी (एंटीप्रोजेस्टरोन)होती है जो प्रेाजेस्टोरोन के एक्शन को रोकती है। गर्भ की सुरक्षा के लिए प्रोजेस्टोरोन अत्यंत उपयोगी हारमोन है।
अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय Previousअनचाहा गर्भ से बचने के उपाय Next
Measures to avoid unwanted pregnancy

Mixed Bag

Ifairer