अनचाहा गर्भ से बचने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2014
5 से 9 सप्ताह का गर्भपात
डाक्टर की देखरेख में सिर्फ दवाईयों की सहायता से किया गया गर्भपात यानी मेडिकल गर्भपात सबसे आसान व सुरक्षित है। 9 सप्ताह तक के गर्भ से इस पद्धति से मुक्ति पाई जा सकती है। गर्भ दवाइयों से ही गिराया जाता है, शल्य चिकित्सा व औजारों की जरूरत नहीं प़डती। मेडिकल गर्भपात गर्भ का पता लगने के तुरंत बाद कराया जा सकता है।
यह गर्भपात घर पर ही हो सकता है। इस के लिए 2 प्रकार की दवाई 2 स्टेजों पर दी जाती है। एक दवा प्रोजेस्टोरोन प्रतिरोधी (एंटीप्रोजेस्टरोन)होती है जो प्रेाजेस्टोरोन के एक्शन को रोकती है। गर्भ की सुरक्षा के लिए प्रोजेस्टोरोन अत्यंत उपयोगी हारमोन है।