रोमांटिक रिश्ते को ताउम्र जवां रखने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2014
जब दो लोग एक साथ जिंदगी गुजारने का निर्णय लेते हैं, तो बहुत से एडजस्टमेंट्स करने पडते हैं। यदि वे मानसिक रूप से परिपक्व हैं, तो ये एडजस्टमेंट्स आसानी से करते अपने बंधन को और मजबूत बनाने में सक्षम रहते हैं, साथ ही रोमांटिक लाइफ में उसकी चमक को बनाए रखने के लिए पौलिशिंग व देखभाल की जरूरत होती है। विवाह भी ऎसी ही है। रोज केयर नहीं करेंगे तो जल्दी ही यह पुरानी हो जाएगी। शादी के दूसरे साल ये फॉम्र्युले अपनाएं।