काजू में समाएं औषधीय गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2017
मेवे का प्रयोग उत्तम औषधि के रूप में किया
जाता है। क्येांकि मेवा स्वाद की नहीं बल्कि सेहत की दृष्टि से भी उतनी ही
फायदेमंद हैं। काजू में मैग्नीशियम पाया जाता हैं जो उच्च रक्तचाप को कम
करने में और दिल के दौररे को रोकने में मदद करता है। काजू कोलेस्ट्रॉल के
स्तर को भी संतुलित रखता है। काजू में प्रोटीन की मात्रा काफी होती है जो
बॉडी व हड्डियों को मजबूत बनाती है। चाहे मिठाई में काजू कतली हो या फिर
दूसरे पकवानों में काजू का इस्तेमाल। काजू किसी भी आम डिश को शाही बना सकता
है। अब जब काजू हमें इतना पसंद ही है तो इससे होने वाले लाभ के बारे में
भी जान लेना चाहिए।
#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप